मीरजापुर जिले के अहरौरा क्षेत्र में नए पोखरे के नाम से शुमार पोखरा सहुवाइन में गुरुवार की दोपहर तैरते समय एक युवक बीच तालाब में पहुंच कर अचानक डूबने लगा।
प्रत्यक्षदर्शी यह नजारा देख कर भौचक रह गए। जब तक उसे बचाने का प्रयास किया जाता तब तक युवक डूब चुका था। शव की तलाश के लिए पुलिस ने चुनार से गोताखोरों को बुलवाया है।
अहरौरा थाना क्षेत्र के नगर चौकी प्रभारी कुंवर मनोज सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोहरे बदन का एक युवक गुरुवार की दोपहर सहुवाइन के पोखरे में नहाने के लिए उतरा तथा तैरते हुए बीच में चला गया।
कोविड बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदी महिला, हालत गंभीर
मध्य में पहुंचने के बाद, संभवत थक जाने के बाद युवक डूबने लगा। कई लोगों ने यह नजारा देखा परंतु कुछ समझ नहीं सके। कुछ देर बाद युवक के न दिखाई देने पर हादसे की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश कराई, परंतु उसका पता नहीं चल सका है। पोखरा के किनारे फर्श पर युवक के उतारे हुए कपड़े की तलाशी के दौरान पहचान से जुड़ा कोई कागजात नहीं मिल सका।
कोरोना संकट से योगी सरकार के हाथ पांव फूले हुए : अखिलेश
शव मिलने के बाद ही युवक की शिनाख्त कराई जाएगी। हालांकि देर शाम तक गोताखोर घटनास्थल तक नहीं पहुंच सके, पुलिस गोताखोरों के पहुंचने का इंतजार कर रही है।