नई दिल्ली| दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होना है। इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी खिलाड़ी यूएई अपने परिवार के बगैर ही आए हैं।
खिलाड़ियों के साथ बेशक उनकी फैमिली न हो लेकिन क्रिकेटर मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस कड़ी में टीम इंडिया के साथी क्रिकेटरों संग मस्ती करने के लिए मशहूर युजवेंद्र चहल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।
सुरेश रैना के न होने पर कौन बनेगा चेन्नई सुपर किंग्स का उप-कप्तान
चहल ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वो ‘साथ निभाना साथिया’ सीरियल के डायलॉग ‘रसोड़े में कौन था’ पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें वो धनश्री से भी पूछते हैं कि ‘रसोड़े में कौन था।’ दोनों का यह फनी अवतार सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि यह रैप वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है और हर तरफ इसकी चर्चा हुई है। बात यहां तक पहुंची कि मेकर्स ने शो का सेकंड सीजन लाने का ऐलान कर दिया है। टीजर वीडियो भी सामने आ चुका है। चहल की बात करें तो उन्होंने पिछले महीने की शुरुआत में धनश्री वर्मा के साथ सगाई की थी।