उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार देर रात पांच लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने फरार आरोपित मृतक के भांजे पवन पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में दिल्ली के लिए रवाना हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने बताया कि पांच लोगों की हत्या में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 12 घंटे के भीतर ही तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
वहीं, फरार मुख्य आरोपित पवन की तलाश में कई टीमें लगी है। एक टीम उसकी तलाश में दिल्ली के लिए निकली है। गिरफ्तार आरोपितों से पूंछतांछ में पता चला है कि पवन एक माह पहले दिल्ली में ही रहता था। अब उसके सम्भावित ठिकानों पर पुलिस तलाश करेगी।
PPE किट पहनकर CM तीरथ ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण, जाना मरीजों का हाल
उल्लेखनीय है कि ननिहाल की सम्पति के विवाद में भांजे पवन ने शनिवार की रात अपने ही मामा-मामी और उनके तीन बच्चों की हत्या कर दी थी। इस सामूहिक हत्या मामले की जांच के लिए रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसएन साबत भी अयोध्या पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर जल्द ही मुख्य हत्यारोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।