जानिए क्या कहता है आपके नाम का पहला अक्षर (First Letter) आपके आज के भविष्य के बारे में और A,B,C,D ही क्यों, नाम का पहला अक्षर ही क्यों। क्योंकि आज के ज़माने में दोस्त और दुश्मन, सबकी गतिविधियों पर आपकी नज़र होना जरूरी है।
आपको पता होना चाहिए कि क्या आपके दोस्त को आज कोई अच्छी अपॉर्च्यूनिटी मिलने वाली है या कहीं आपका दुश्मन बाजी ना मार लें।
किसका दिन आज कैसा है नाम के पहले अक्षर (First Letter) से सब पता चल जाएगा
- A- व्यापारी वर्ग किसी काम में जल्दबाजी न करें। किसी अच्छे मौके का आप इतंजार करें।
- B- घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसके लिये आप काफी उत्साहित रहेंगे।
- C- लवमेट आज अपने पार्टनर को ड्रेस गिफ्ट करेंगे। इससे रिश्ते मजबूत होंगे।
- D- करियर में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
- E- आज बिना कोई अतिरिक्त परिश्रम किए घर के आस.पास का काम सामान्य गति से कर लेंगे।
- F- आप कुछ नये विचारों के साथ आगे बढ़ेंगे।जिससे आपको कोई सफलता मिलेगी।
- G- आपको बिजनेस के क्षेत्र में कुछ लोगों से मदद मिलेगी, जिससे आपका बिजनेस अच्छा चलेगा।
- H- आपके लिये आज का दिन शानदार रहेगा। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी।
- I- अपने कुछ खास काम निपटाने के लिये आपको अपने रूटीन में बदलाव करना पड़ेगा।
- J- किसी तरह का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो एक बार मार्किट वेल्यू जरूर चैक कर लें।
- K- बेहतर परिणामों की प्राप्ति के लिए आप अपने सभी कार्यों को सोच.समझ कर पूरे उत्साह से करेंगे।
- L-बिजनेस में पार्टनरशिप करना चाहते हैं, तो घर वालों की सलहा जरूर लें।
- M- सेहत के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहेगा। नियमित योग करने से आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।
- N- जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको आज नौकरी पाने का अच्छा मौका मिलेगा।
- O- आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। सामाजिक कार्यों में आप बड़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
- P- ऑफिस में स्थिति अनूकल रहेगी। बाॅस आपको कोई नया प्रोजेक्ट दे सकते है।
- Q- दोस्तों की मदद से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। जिससे कोई महत्तवपूर्ण काम पूरा होगा।
- R- परिवारवालों के साथ पूरा दिन टाइम स्पेंड करेंगे । जिससे आपके रिश्ते बेहतर बनेगे।
- S- आप दोस्तों के साथ किसी पार्टी में जा सकते हैं, वहां आपको खूब अच्छा लगेगा।
- T- आर्थिक रूप से आपको लाभ की प्राप्ति होगी। साथ ही आपकी जरूरते भी पूरी होगी।
- U- दाम्पत्य जीवन में चल रही उलझनें दूर होगी। आपके रिश्ते पहले से बेहतर होगे।
- V- ऑफिस में नई डील के लिये मीटिंग कर सकते हैं। सीनियर्स आपकी बातों से इम्प्रेस होंगे।
- W- आज बैंक कर्मियों के लिये दिन अच्छा रहेगा। आपका काम जल्दी खत्म हो जायेगा।
- X- अपनों से नजदीकियां बढ़ाने का अवसर मिलेगा। ये अवसर आपके लिये बहुत ही बढ़िया रहेगा।
- Y- आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। जिससे आपको बहुत खुशी होगी।
- Z- लवमेट एक-दूसरे के साथ खुशी के पल बितायेंगे। इससे आपके बीच प्यार बढ़ेगा।