नई दिल्ली| आरसीबी बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन करने के कारण शुक्रवार को आईपीएल एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से छह विकेट से हारकर बाहर हो गया था। आरसीबी अभी तक आईपीएल का खिताब एक बार भी नहीं जीत पाया और उसकी निराशा बढ़ती जा रही है।
ऐसे में आईपीएल में दो बार के विजेता कप्तान गंभीर ने कोहली को कप्तानी से हटाने की अपील की लेकिन सहवाग उनकी बात से सहमत नहीं हैं। दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने पूर्व साथी गौतम गंभीर के विचारों से असहमति जताते हुए कहा कि विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक और निराशा के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का कप्तान बने रहना चाहिए।
ट्रेंट बोल्ट को लेकर दिल्ली कैपिटल्स पर भड़के टॉम मूडी
सहवाग ने क्रिकबज से कहा कि एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितनी उसकी टीम। विराट कोहली जब भारत का कप्तान होता है तो वह अच्छे परिणाम देता है। वह वनडे, टी-20 और टेस्ट में मैच जीतता है लेकिन जब वह आरसीबी का कप्तान होता है, तो उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है।
उन्होंने कहा कि कप्तान के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उसके पास अच्छी टीम हो। इसलिए मुझे लगता है कि मैनेजमेंट को कप्तान बदलने के बारे में नहीं सोचना चाहिए और इसके बजाय इस पर ध्यान देना चाहिए कि वे टीम के तौर पर कैसे सुधार कर सकते हैं।