टी-20 वर्ल्ड कप से पहले डेविड वॉर्नर की खराब फॉर्म को लेकर कई तरह से सवाल खड़े किए जा रहे थे। आईपीएल 2021 में नाकामी के बाद फैन्स को यह डर सता रहा था कि वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में खेलने उतरेंगे या नहीं।
इस मुश्किल दौर से वॉर्नर इस कदर बाहर निकले कि पूरा विश्व क्रिकेट आज उनको सलाम कर रहा है। सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबले में कंगारू ओपनर ने अपने बल्ले से जौहर दिखाए और ऑस्ट्रेलिया को पहली बार फटाफट क्रिकेट का चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया। वॉर्नर को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। जिसके बाद उनकी वाइफ कैंडिस वॉर्नर ने इशारों-इशारों में आलोचकों को करारा जवाब दे डाला है।
कैंडिस वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘खराब फॉर्म, बहुत बूढ़ा और स्लो।’ वॉर्नर की वाइफ ने इसके साथ हंसने वाली इमोजी भी शेयर की और इशारों-इशारों में अपने पति को ट्रोल करने वालों को बिना कुछ कहे ही जबरदस्त मैसेज दे दिया।
डेविड वॉर्नर ने यूएई और ओमान की धरती पर खेले गए इस विश्व कप के 7 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 48.17 की शानदार औसत और 146.70 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से 289 रन कूटे। वॉर्नर के बल्ले से उस समय रन निकले जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा दरकार थी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कंगारू टीम को हर हाल में जीत चाहिए थी, तब वॉर्नर ने 89 रनों की शानदार पारी खेलकर अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल का टिकट दिलाया। इसके बाद सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर की वो 49 रनों की पारी निर्णायक साबित हुई।
वहीं, फाइनल मुकाबले में कप्तान फिंच के जल्दी आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने अर्धशतक जमाकर टीम को संकट से निकालने में अहम भूमिका निभाई। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वॉर्नर ने कीवी टीम के खिलाफ फाइनल में 38 गेंदों का सामना किया और चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए।
वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए मिचेल मार्श के साथ मिलकर 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी-20 चैंपियन बनने में सफल रही। वॉर्नर के अलावा मार्श ने अपनी बैटिंग से हर किसी का दिल जीता और 50 गेंदों में 77 रनों की नाबाद पारी खेलकर फाइनल में मैन ऑफ द मैच बने।