मोहम्मद रिजवान की अगुवाई पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को उसी के घर में वनडे सीरीज हराकर इतिहास रच दिया है। टीम ने रविवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे के आखिरी मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम ने साल 22 के सूखे को खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज अपने नाम की है।
दरअसल, साल 2002 में वकार यूनिस की कप्तानी में पाकिस्तान (Pakistan) ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था, जिसके बाद अब टीम ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया है।
पाकिस्तानी गेंदबाज ने तोड़ा ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर का हाथ, डेब्यू मैच बना दर्दनाक
इस मैच में पाकिस्तान (Pakistan) की तेज गेंदबाजों खासकर हारिस रऊफ का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है।