लखनऊ। कृष्णानगर पुलिस ने मंगलवार को एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उस पर उप्र गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। वह कई महीनों से पुलिस की आंखों धूल झोंककर इधर-उधर फरारी काट रहा था।
प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि गंगाखेड़ा रेलवे अंडरपास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान बन्थरा थाना क्षेत्र के ग्राम अमावा पोस्ट मवई पडियाना निवासी अतुल पटेल के रूप में हुई है। उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर घरों में चोरी करता था। चोरी में जो पैसा या सामान मिलता उससे वह अपनी दैनिक जरुरतें और भरण-पोषण करता था। कृष्णानगर थाना में उसके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।