गया। बिहार में गया जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि ब्राह्मणी घाट डुमरिया मंदिर के समीप रहने वाला उपेंद्र मिश्रा (25) सोमवार की रात अपने दोस्तों के साथ फल्गू नदी पर पार्टी मनाने के लिये गया था।
राजस्थान : 2 लाख की रिश्वत लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरफ्तार
अहले सुबह करीब चार बजे उपेन्द्र के दोस्त शव लेकर उसके घर पहुंचे और परिजनों को बताया कि पार्टी मनाने के बाद वे ब्राह्मणी घाट मंदिर में सो गए थे। इस बीच कुछ लोग वहां आए और उन्होंने उपेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।