चाचा नेहरू यानि पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को हर साल बाल दिवस (Children’s Day के रूप में पूरे भारत देश में मनाया जाता है. पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बहुत लगाव था और बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे. पं नेहरु हमारे आजाद देश के पहले प्रधानमंत्री थे. उनका मानना था कि बच्चे ही हमारे देश का आने वाला कल और राष्ट्र के निर्माता है. इसलिए बच्चों को हमेशा प्यार,महत्व और शिक्षा देनीं चाहिए.
आज बाल दिवस (Children’s Day और पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर उनके कुछ प्रेरक विचारों को जानें और उनसे सीख लें.
चाह नेहरू के प्रेरक विचार
1.”ईमानदार और कार्यकुशल बड़े लक्ष्य के लिए काम करते हैं, भले ही उन्हें तुरंत पहचान ना मिले, अंतत: उसका फल मिलता है.”
2. ”समय सालों के बीतने से नहीं, बल्कि कोई क्या करता है, क्या महसूस करता है और क्या हासिल करता है, से मापा जाता है.’
3.”दूसरे हमारे बारे में क्या सोचते हैं, उससे कहीं अधिक ये मायने रखता है कि हम वास्तव में हैं क्या.”
4.”जीवन में शायद भय जितना बुरा और खतरनाक कुछ भी नहीं है.”
5. ”अत्यधिक सतर्क रहने की नीति सभी खतरों में सबसे बड़ी है.”
6.”तथ्य, तथ्य होते हैं और आपकी पसंद के हिसाब से गायब नहीं हो जाएंगे.”
7.”असफलता तभी होती है जब हम अपने आदर्शों, उद्देश्यों और सिद्धांतों को भूल जाते हैं.”
8.”वह व्यक्ति जो अधिकतर अपने गुणों का बखान करता है प्राय: बहुत ही कम गुणवान होता है.”
9.”अज्ञानता हमेशा बदलाव से डरती है.”
10.”जिंदगी ताश के पत्तों की तरह एक खेल है. आपके हाथ में जो है वह किस्मत है; जिस तरह से आप खेलते हैं वह स्वतंत्र इच्छा है.”






