भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अलूर में एशिया कप के लिए तैयारी कर रहे टीम इंडिया के खिलाड़ियों से अचानक मुलाकात की। भारतीय टीम बेंगलुरु के पास अभ्यास शिविर में है। यहां टीम अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही है। एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला दो सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। भारतीय खिलाड़ियों को अलूर में पसीना बहाते हुए पांच दिन हो गए हैं।
सोमवार (28 अगस्त) को ऋषभ (Rishabh Pant) ने अपने साथियों से मिलने का फैसला किया। पिछले साल दिसंबर में एक कार दुर्घटना के दौरान लगी चोटों के कारण 25 वर्षीय पंत फिलहाल टीम से बाहर हैं। बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर मंगलवार (29 अगस्त) की सुबह एक वीडियो शेयर किया। इसमें पंत अचानक मैदान पर पहुंच गए। उन्होंने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के साथ काफी देर तक बात की। वहीं, कुलदीप यादव के साथ वह मस्ती करते हुए दिखाई दिए। पंत ने अन्य खिलाड़ियों से भी मुलाकात की।
इंग्लैंड के खिलाफ वापसी कर सकते हैं पंत (Rishabh Pant)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में क्रिकेट पिच पर वापसी की है। पंत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक लोकल टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे।
पंत (Rishabh Pant) ने कार दुर्घटना के बाद पहली बार बल्लेबाजी की थी। माना जा रहा है कि वह अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पेशेवर क्रिकेट में वापसी करेंगे।