देवरिया। लार थाना क्षेत्र में किसी बात से नाराज होकर सगी बहन ने अपने बहन को चाकू से गोदकर हत्या (Murder) कर दी। वहीं पुलिस ने बहन को गिरफ्तार (arrested) कर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना लार क्षेत्रान्तर्गत फतेहनगर वार्ड निवासिनी नीलोफर शाहीन पुत्री स्व0 इम्तियाज अहमद ने अपने ही छोटी बहन गजला तबस्सूम द्वारा आपसी किसी बात को लेकर चाकू से गोद कर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि जिसके सम्बन्ध में मृतिका के भाई शारिक अहमद पुत्र स्व0 इम्तियाज निवासी फतेहनगर वार्ड थाना लार जनपद देवरिया की तहरीर के आधार पर थाना लार में मु0अ0सं0 148/2022 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना शुरू कर दी।
प्रभारी निरीक्षक लार नवीन कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ अभियुक्त गजला तबस्सूम को हज्जीन मस्जिद कस्बा लार के पास से गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।