भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस लूटने के लिए राजनीति करती हैं और सत्ता से अपने परिवार को खुशहाल बनाती हैं जबकि भाजपा की राजनीति के केन्द्र में गरीबों की सेवा है।
जिले में संगठनात्मक ढंग से गठित मछलीशहर जिले के धर्मापुर मंडल के सरैया ग्राम सभा में आयोजित ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुये श्री सिंह ने कहा कि मोदी और योगी सरकारों की प्राथमिकता गांव, गरीब, किसान को आर्थिक व सामाजिक रूप से समृद्ध बनाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास पुरुष हैं और इन्होंने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में आज भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही देन है ।
श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश की सरकार अन्त्योदय के संकल्प के साथ गांव, गरीब, किसान की आर्थिक समृद्धि से उनके जीवन को खुशहाल बनाने के लिए अनवरत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार व योगी सरकार की योजनाएं सबका साथ-सबका विकास समाहित करके समाज के हर वर्ग तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कडे़ व बडे़ ऐतिहासिक निर्णयों को जनमानस के बीच साझा किया।
अजीत हत्याकांड का कुख्यात आरोपी कुंटू की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से हर गरीब के पक्के घर का सपना साकार हो रहा है। बरसात में खपरैल से टपकते हुए पानी से बचने के लिए घर के कोने में सिमटे गरीब परिवार के लिए पक्के घर का बड़ा सपना होता है। जिस सपने को साकार करने का संकल्प एक गरीब के बेटे का ही हो सकता है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी व योगी का जीवन गरीबी में बीता है। इसलिए वह गरीबी को भी समझते है और गरीबों की आवश्यकताओं को भी जानते है। शौचालयों का निर्माण, उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन, निःशुल्क बिजली कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की व्यवस्था, किसानों की आय दोगुनी करने के लिए एमएसपी में वृद्धि, अभ्युदय योजना से गरीब छात्रों को कोचिंग की व्यवस्था जैसे अनेकों निर्णय गांव, गरीब, किसान की खुशहाली व तरक्की का पर्याय बनें है।
इस अवसर पर प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव , काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला , जफराबाद के विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह , बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र, केराकत विधायक दिनेश चौधरी , जौनपुर के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह , मछली शहर के जिला अध्यक्ष रामविलास पाल सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।