लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और सीएम योगी (CM Yogi) के बीच हुई मुलाकात ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। राजनीति गलियारे में ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शिवपाल जल्दी ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं। इसी पर भाजपा के नेताओं की अलग अलग प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।
जब सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) से शिवपाल (Shivpal) के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि फिलहाल तो हमारे यहां ऐसी कोई वैकेंसी नहीं है।
तत्काल तैयार करें ग्राम्य विकास विभाग की कार्ययोजना : केशव मौर्य
वहीं दूसरी ओर निषाद पार्टी के अध्यक्ष व मत्स्य पालन विभाग के मंत्री संजय निषाद ने शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास लेकर चलने वाली पार्टी है। सबके लिए दरवाजे खुले हैं, जो भाजपा के सिद्धांतों पर चलेगा पार्टी उसका स्वागत करेगी।