हासन। कर्नाटक के हासन जिले के सोपिनाहल्ली गांव में एक युवती के कथित अपहरण के आरोप में एक दलित युवक की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बुधवार शाम को मधु (30) ने अपने ही गांव की 25 वर्षीय युवती का कथित तौर पर अपहरण कर लिया था और युवती के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करने के बाद वह युवती से शादी करने की योजना बना रहा था।
साइबर अपराध रोकने में यूपी पुलिस व विधि विज्ञान विश्वविद्यालय की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
युवती उच्च जाति से ताल्लुक रखती है।
इस घटना के बाद पीड़िता के चाचा रूपेश ने मुध की खेत की तरफ जाते समय गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आरोपी रूपेश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि रमेश और उसके परिवार के लोग अंतर-जातीय विवाह के खिलाफ थे।