फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना रामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को एक फैक्ट्री में काम करते समय विद्युत करंट (Electric Shock) लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के मोहल्ला सैयदगंज निवासी 32 वर्षीय अरशद पुत्र यमन थाना रामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत लिबर्टी इंडस्ट्रीज में काम करता था ।वह रोजाना की तरह शनिवार को भी काम करने गया था काम करते समय उसे पंखे का करंट (Electric Shock) लग गया जिसके फल स्वरुप वह जमीन पर गिरकर अचेत हो गया ।
इस घटना से अन्य श्रमिकों में हड़कंप मच गया वह आनंन फानन में उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया है।