मीरजापुर। जमालपुर थाना क्षेत्र के जिवनाथपुर-कंचनपुर स्टेट हाइवे पर विशुनपुरा गांव के पास बाइकों की आमने-सामने की टक्कर (collision) में एक बाइक सवार श्रमिक की मौत (Death) हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
फूलचंद (45) निवासी बलेहीपुर भगवंतापुर सन्ना, थाना बिसारतगंज, जनपद बरेली अपनी बाइक से जलालपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह स्टेट हाइवे पर विशुनपुरा गांव के पास पहुंचा कि सामने से आ रहे क्षेत्र के डोहरी गांव निवासी 28 वर्षीय बाइक सवार जितेंद्र कुमार (28) से आमने-सामने टक्कर हो गई।
बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी ले आई, जहां चिकित्सक ने फूलचंद को मृत घोषित कर दिया एवं गंभीर रूप से घायल दूसरे बाइक सवार जितेंद्र कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
मृतक फूलचंद पिछले लगभग पांच महीने से बहुआर गांव में हर घर नल योजना के तहत बनाए जा रहे पानी टंकी प्लांट पर काम कर रहा था। मृतक के दो भाई मुकेश एवं दयाराम भी प्लांट काम करते हैं। दयाराम दो दिन पूर्व अपने गांव गया हुआ था, जबकि मुकेश प्लांट पर ही था। पुलिस ने मृतक के भाइयों को घटना की सूचना देते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई।