सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य खुलने वाला है। जल्द एम्स की फॉरेंसिक टीम एक्टर की मौत की वजह का खुलासा करेगी। आज सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट आएगी। विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद एम्स के डॉक्टरों का पैनल सुशांत की मौत के सच पर फाइनल मीटिंग करेगा। इस बैठक में सुशांत की विसरा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर बात होगी।
विसरा रिपोर्ट से साफ होगा कि सुशांत को जहर दिया गया था या नहीं. इससे पहले कलीना फॉरेंसिक ने अपनी रिपोर्ट में विसरा रिपोर्ट को निगेटिव बताया था। बता दें, दोबारा सामने आने वाली ये रिपोर्ट एक्टर के 20 प्रतिशत विसरा के जांच पर तैयार की गई है। क्योंकि मुंबई पुलिस ने सुशांत का 80 फीसदी विसरा अपनी जांच में इस्तेमाल कर लिया था।
दो दिन बाद खुल जाएगें देशभर के स्कूल, जानें नियम और कैसी है तैयारी?
विसरा रिपोर्ट से पता चलेगा कि सुशांत के शरीर में किसी तरह का जहरीला पदार्थ मौजूद था या नहीं। विसरा रिपोर्ट सुशांत की मौत का समय भी बताएगी। सुशांत केस की जांच एनसीबी, ईडी, सीबीआई कर रही है। लेकिन अभी तक तीनों की जांच में सुशांत की मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में विसरा रिपोर्ट से सभी की बड़ी उम्मीद जगी हुई है।
फिरौती की रकम नहीं मिली, तो मासूम को हाथ-पैर बांध जिंदा नहर में फेंका
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सीबीआई एसआईटी की बैठक में दिल्ली में चल रही है। एम्स के डॉक्टरों के साथ बैठक को लेकर चर्चा इस मीटिंग में चर्चा हो रही है। बता दें, एम्स के डॉक्टरों को सुशांत केस में फाइनल रिपोर्ट देनी है।