अगर आपने आर्केयोलॉजी विषय से पढ़ाई की है तो UPSC आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आर्केयोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अंदर आने वाले सुप्रीटेंडिंग आर्केयोलॉजी के 67 खाली पदों पर भर्तियों के लिए आवेगन मांगे हैं. इन भर्तियों के लिए आवेदन 17 अगस्त 2024 से शुरू हो चुके हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2024 है. जो भी योग्य उम्मीदवार इन भर्तियों पर आवेदन करना चाहते हैं वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास आर्केयोलॉजी में मास्टर्स या भारतीय इतिहास (विषय के रूप में एंशियंट इंडियन हिस्ट्री या मीडिवल इंडियन हिस्ट्री हो) में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए.
एंथ्रोपोलॉजी या जियोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री लेने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आर्केयोलॉजी में एडवांस्ड डिप्लोमा लिया हो वे भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
इसके साथ ही ऐसे उम्मीदवार जिन्हें आर्केयोलॉजी में 3 साल फील्ड का अनुभव हो, वे भी आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क और आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए SC, ST, OBC, EWS और PwBD कैटेगरी श्रेणी से आने वाली महिला उम्मीदवारों को किसी भी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. जनरल, ओबीसी, ईडब्लूएस कैटगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 25 रुपये की राशि जमा करनी होगी. आवेदन शुल्क का भुगतान SBI बैंक की किसी भी शाखा में नगद जमा किया जा सकता है या फिर नेट बैंकिंग या किसी भी ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. बिना आवेदन शुल्क का भुगतान किए किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
आवेदन करने का तरीका-
Step 1- आवेदन के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
Step 2- होमपेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
Step 3- रजिस्ट्रेशन की लॉग इन डिटेल्स डालकर अगले पेज पर जाएं.
Step 4- अगले पेज पर दिए गए ‘ Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.
Step 5- खुले हुए नये पेज पर ‘Superintending Archaeologist’ टैब पर क्लिक करें.
Step 6- फार्म में पूछी गईं सभी डिटेल्स भरें और शुल्क भुगतान करें.
बिना इंटरव्यू होगा सेलेक्शन, इतनी होगी सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 10 ग्रेड 7 के अनुसार सैलरी दी जाएगी. यानी कि इन पद पर 58 हजार 600 रुपये सैलरी मिलेगी. इसके अलावा इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. आयोग कैंडिडेटस के डॉक्यूमेंट्स, मार्कशीट आदि चेक करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाएगा.
IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए ने जारी किया एडमिट कार्ड, जानें एग्जाम पैटर्न
इस इंटरव्यू को पास करने पर सेलेक्शन होगा. उम्मीदवारों के लिए सलाह है कि आवेदन से पहले आधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक करें. इसके साथ ही एग्जाम होने तक हर अपडेट की जानकारी के लिए नियमित रूप से वेबसाइट को चेक करते रहें.