नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि दिल्ली की सरकार रेखा गुप्ता नहीं बल्कि उनके पति मनीष गुप्ता चला रहे हैं। AAP की सीनियर लीडर आतिशी (Atishi) ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है और कहा है कि दिल्ली की सत्ता की कमान असल में मुख्यमंत्री रेखा नहीं, बल्कि उनके पति मनीष चला रहे हैं। आतिशी ने कहा कि यह तस्वीर बहुत कुछ कहती है।
आतिशी (Atishi) ने तस्वीर साझा करते हुए कहा’ यह फोटो ध्यान से देखिए, जो व्यक्ति MCD, DJB, PWD और DUSIB के अफसरों की मीटिंग ले रहे हैं, यह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के पति मनीष गुप्ता जी हैं।
हम पहले सुनते थे कि अगर गांव में एक महिला सरपंच चुन कर आती थी, तो सारा सरकारी काम उसका पति संभालता था।
यह है बीजेपी का असली “परिवारवाद मॉडल” — जनता ने रेखा गुप्ता जी को चुना, लेकिन सिस्टम को चला रहे हैं उनके पति!
CM कुर्सी पर पत्नी और फाइलों पर पति — यही है BJP का नया सुशासन?
शर्मनाक और अलोकतांत्रिक!#परिवारवाद #BJPExposed https://t.co/wEqRb5L91j
— Manish Sisodia (@msisodia) April 12, 2025
विद्युत वितरण क्षेत्र में बड़े रिफॉर्म्स को तैयार योगी सरकार
ऐसा कहा जाता था कि गांव की महिलाओं को सरकारी काम संभालना नहीं आता, इसलिए काम सरपंच-पति संभालेंगे, लेकिन इस प्रथा का विरोध हुआ, महिला सरपंचों को ट्रेनिंग देने की शुरुआत हुई कि वे अपनी ज़िम्मेदारी संभाल सकें।