नई दिल्ली| रूस-यूक्रेन युद्ध (Russo-Ukraine War) से सोना-चांदी (gold Silver) में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोना (gold) एक बार फिर साढ़े 53 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है। वायदा बाजार (MCX) पर ये सुबह साढ़े 11 बजे 53,612 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वहीं अगर सर्राफा बाजार की बात करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सोना 1,450 रुपए महंगा होकर 53,234 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
सर्राफ भाइयों को गोली मारकर लाखों का सोना-चांदी की लूट, एक की हालत गंभीर
कैरेट के हिसाब से सोने (gold) की कीमत
कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
24 53,234
23 53,021
22 48,762
18 39,926
(MCX)पर साढ़े 11 बजे चांदी 70,690 रुपए पर ट्रेड कर रही है। वहीं सर्राफा बाजार में आज चांदी (Silver) 69,920 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में चांदी 80 हजार तक जा सकती है।
अगर 2022 की बात करें तो इस साल अब तक सोना(gold) 4,955 रुपए महंगा हो गया है। 1 जनवरी को सर्राफा बाजार में ये 48,279 रुपए प्रति 10 ग्राम में था जो अब 53,234 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 62,035 रुपए से बढ़कर 69,920 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी ये इस महीने 7,885 रुपए महंगी हुई है।
घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी के दामों में आई गिरावट, जानिए आज के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना (gold) 1,982.57 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 26 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई है।
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध से सोने में अभी तेजी आई है। दसके अलावा महंगाई पर कंट्रोल नहीं हो पा रही है। इसके चलते इंटरनेशनल मार्केट में सोना अगले 2-3 महीने में 2100 डॉलर के स्तर तक पहुंच सकता है। इससे हमारे यहां सोना 56 हजार तक जा सकता है। वहीं चांदी की बात करें तो ये इस साल 80 से 85 हजार रुपए प्रति किलोग्राम का लेवल दिखा सकती है।
Economic Alert: इस ट्रेंड पर बदला कच्चा तेल, पेट्रोल-डीजल, सोना-चांदी और सेंसेक्स
2020 में कोरोना की पहली लहर में सोना 56 हजार के पार निकल गया था। अगस्त 2020 में ये 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर भी पहुंचा था। उस समय कोरोना महामारी के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ था। आमतौर पर देखा गया है कि जब भी शेयर बाजार में नुकसान की आशंका होती है और डॉलर की तुलना में अन्य मुद्रा कमजोर पड़ने की नौबत आती है, तो सोने के भाव में उछाल देखने को मिलता है। बाजार अब फिर एक बार वैसा ही माहौल बनने लगा है।