मेरठ में 26 जुलाई 2021 को व्यापारी से सरेआम 14.90 लाख की लूट का पुलिस ने एक और बदमाश को गिरफ्तार किया है। इससे पहले लूट करने वाले गिरोह के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। SP क्राइम अनित कुमार का कहना है कि व्यापारी के नौकर सरताज ने ही अपने रिश्तेदारों से मिलकर लूट कराई थी। आज जिस बदमाश को गिरफ्तार किया है इस बदमाश ने मुरादाबाद में भी डकैती डाली थी।
दिनदहाड़े बदमाशों ने की थी 14.90 लाख की लूट
मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी अमित अग्रवाल चीनी व घी तेल के व्यापारी हैं। उनका मेरठ और आसपास के जिलों में चीनी का कारोबार है। 26 जुलाई की दोपहर को चीनी व्यापारी अमित अग्रवाल अपने नौकर जितेंद्र के साथ कलेक्शन करने निकले थे। जहां उन्होंने शहर और अलग-अलग स्थानों से कलेक्शन भी किया। दोपहर को व्यापारी अमित अग्रवाल गढ़ रोड पर भावनपुर क्षेत्र में अपनी कार में बैठे थे। कार की बराबर की सीट पर ही व्यापारी ने नोटों से भरा हुआ बैग भी रखा था। जबकि व्यापारी का नौकर जितेंद्र कलेक्शन करने गया था। इसी बीच दो बाइकों से चार बदमाश पहुंचे और बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारने की धमकी दी। जब तक व्यापारी कुछ समझ पाता, बदमाशों ने नोटों से भरा बैग छीन लिया। नकाबपोश एक बदमाश ने धमकी दी कि यदि मुहं से आवाज निकाली तो गोली मार देंगे। नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
प्रेमिका के घर रखी लूट की रकम
SP क्राइम अनित कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तेल व्यापारी अमित अग्रवाल कैश एकत्र कर वापस लौट रहा था। जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशो की गहनता से तलाश की गई। 26 जुलाई 2021 को समय करीब 6 बजे थाना जाफराबाद दिल्ली से एक बाइक UP14DQ8923 घटना को करने के लिये चोरी की गई। जिसके सम्बंध में थाना जाफराबाद दिल्ली में FIR दर्ज है। इसी बाइक को लावारिस हालत में लिसाड़ीगेट मेरठ में छोडकर फरार हो गये थे। घटना को अंजाम देने के लिये तेल व्यापारी के नौकर सरताज उर्फ पहाडी पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ने अपने रिश्तेदार शाहिद उर्फ छाती फटा व शहजाद द्वारा घटना को अंजाम देने के लिये करीब दो माह पहले से ही तेल व्यापारी की रेकी कराई। पूरी जानकारी जुटाकर एक दिन पहले भी सरताज उर्फ पहाडी द्वारा अपने रिश्तेदार शाहिद को घटना का रुट रिहर्सल कराया गया। सरताज उर्फ पहाडी पुत्र रियाजुद्दीन निवासी बांस वाली गली तारापुरी मेरठ ( व्यापारी का नौकर घटना कराने वाला) व शाह फैसल उर्फ छोटे पुत्र आकिल निवासी दक्षिणी खादरवाला थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी लिसाडीगेट मेरठ को पुलिस जेल भेज चुकी है। बुधवार को शाहिद उर्फ छाती फटा पुत्र युसुफ निवासी ग्राम सरवट मुजफ्फरनगर हाल पता गोटे शाह वाली गली नई मण्डी थाना कोतवाली सहारनपुर ( घटना करने वाला ) को भी गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 1.5 लाख रुपए बरामद किए हैं। शाहिद की एक सहारनपुर में प्रेमिका है, इसी को पैसे दिए थे। बाकी पैसे यह कुख्यात खर्च कर चुका है।
मुरादाबाद में अप्रैल 2021 में डाली थी डकैती
SP क्राइम ने बताया कि शाहिद ने पूछताछ पर बताया कि 27 अप्रैल 2021 को मौहल्ला उदयनगर थाना बिलारी मुरादाबाद में कुलदीप सिंह (रजिस्ट्रार) के घर मीटर चैक करने के बहाने घर मे घुस कर बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। 24 जून 2021 को कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार मे आयशर ट्रैक्टर एजेन्सी के मालिक से कैश लूटने के लिए एक अपाचे बाइक लूटी, तभी पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। शाहिद पर 17 मुकदमें दर्ज हैं।