कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का एक और कारनामा सोमवार को सामने आया है। पुलिस ने भगवान को चोरों से बचाने के लिए उन्हें ही मंदिर में कैद कर दिया। अपराधियों को पहनाई जाने वाली हथकड़ी मंदिर के गेट पर लगा दी।
मामला हरबंश मोहाल थाने का है। यहां के ठीक बगल में स्थित मंदिर में ताला न मिलने पर पुलिस कर्मी ने मंदिर के गेट पर हथकड़ी लगा दी। मंदिर में हथकड़ी देख स्थानीय लोग भी आश्चर्य में पड़ गए।
उधर, मंदिर के गेट पर लगी हथकड़ी व भगवान को कैद करने की खबर शहर में चर्चा का विषय बन गई।
अमर्यादित आचरण करने के आरोप में पांच शिक्षक सस्पेंड
इस बीच फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुए। इसके बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई। वहीं, स्थानीय लोग इसके विरोध में आ गए हैं। आनन-फानन में हथकड़ी खोल दी गई।
उधर, हरबंश मोहालएसआई सत्यदेव शर्मा ने पूरे मामले से साफ पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने बताया है कि मंदिर में कोई भी हथकड़ी नहीं लगी है। जबकि फोटो और वीडियो में साफ है कि मंदिर के गेट पर हथकड़ी लगाई गई है। वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस ही मंदिर की पूरी देखरेख करती है।