सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि शुरुआत में ये गिरावट ज्यादा नहीं थी। शुरुआती मिनटों में बाजार ने खरीदारी के बल पर रिकवरी के संकेत भी दिए, लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, वैसे-वैसे बाजार में गिरावट बढ़ती गई। जिसकी वजह से शुरुआती पांच मिनट के कारोबार के बाद शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लगातार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 42.96 अंक की मामूली कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के 5 मिनट के अंदर ही खरीदारी के बल पर सेंसेक्स हरे निशान में 58,314.64 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन उसके बाद हुई बिकवाली ने सेंसेक्स को टॉप लेवल से 272.69 अंक नीचे गिराकर 58,032.38 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर खरीदारी शुरू हुई और आधे घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार भी आता नजर आया। जिसके कारण ये सूचकांक 58,136.70 अंक के स्तर तक पहुंचा, लेकिन बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा जिससे सेंसेक्स दोबारा लुढ़क कर नीचे आ गया। बिकवाली के दबाव की वजह से ही सुबह 10.30 बजे सेंसेक्स 250.85 अंक की कमजोरी के साथ 58,054.22 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 5.70 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 17,363.55 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी ने भी शुरू में मामूली तेजी दिखाई और ओपनिंग लेवल से करीब 12 अंक उछलकर 17,375.50 अंक तक पहुंचा। इसके बाद हुई बिकवाली के कारण 15 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी लुढ़क कर 17,304.40 अंक के स्तर तक गिर गया। इस गिरावट के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर खरीदारी का जोर बना, जिसके कारण शुरुआती आधे घंटे का कारोबार खत्म होने के बाद निफ्टी 17,327.30 अंक के स्तर तक पहुंचकर दोबारा गिरावट का शिकार हो गया। इस गिरावट के कारण सुबह 10.30 बजे निफ्टी 71.60 अंक की कमजोरी के साथ 17,297.65 अंत के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
हफ्ते के पहले दिन पेट्रोल-डीजल ने दी राहत, जानें आज के भाव
अभीतक के कारोबार में मीडिया सेक्टर, आईटी और मेटल सेक्टर की मामूली तेजी के अलावा कमोबेश बाकी सभी सेक्टर में कमजोरी बनी हुई है। आईटी इंडेक्स 0.27 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.19 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं एनर्जी इंडेक्स 1.12 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.89 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.75 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.65 फीसदी, रीयल्टी इंडेक्स 0.53 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.47 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
अभीतक के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 9 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 21 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अभी तक कुल 2,562 शेयरों में कारोबार हुआ है। जिनमें से 1,412 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 994 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि 156 शेयरों के दाम में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी पिछले सप्ताह गुरुवार को सेंसेक्स 54.81 अंक की मजबूती के साथ 58,305.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 15.75 अंक की तेजी के साथ 17,369.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में ग्लोबल संकेतों के दबाव में शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 46 अंक गिरकर 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 58,256.11 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 5.05 अंक फिसलकर 17,363.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।