मथुरा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को मथुरा के वृंदावन में स्थित बांकेबिहारी मन्दिर में अपने परिवार के साथ पूजन अर्चन किया।
धार्मिकता में रंगे अखिलेश यादव ने मन्दिर में देहरी पूजन भी किया। पूजन की रस्म सेवायत शयनभोग अधिकारी श्रीनाथ गोस्वामी ने निभाई। उन्होंने पत्नी डिम्पल यादव, भाई धर्मेन्द्र यादव एवं अन्य परिजनों के साथ मन्दिर में दीपदान भी किया।
अन्नकूट का पर्व होने के कारण आज मन्दिर में भारी भीड़ थी। जिसके कारण सुरक्षाकर्मियों को यादव को आगे ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने पत्रकारों से दूरी बनाए रखी और कहा कि वे निजी यात्रा पर यहां आए हैं। इससे पहले मथुरा पहुंचने पर उत्तर प्रदेश विधानमण्डल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर और सपाइयों ने उनका स्वागत किया।
गोवर्धन पूजा में उमड़ा आस्था का सैलाब, 5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की गिरिराज जी की परिक्रमा
अखिलेश जब बिहारी जी मन्दिर के जब बाहर आए तो उनकी पत्नी ने भिखारियों को दान भी दिया। इसके बाद वह वृन्दावन परिक्रमा मार्ग स्थित आनन्द आश्रम में भी कुछ देर रूकने के बाद वापस चले गये।