होशियारपुर। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अमृतपाल के करीबी पप्पलप्रीत (Pappalpreet ) को गिरफ्तार कर लिया है।
छात्रवृत्ति घोटाले की नए सिरे से जांच करेगी एसआईटी
पप्पलप्रीत (Pappalpreet ) अमृतपाल का सलाहकार है, वह उसके फरार होने के समय से ही अमृतपाल के साथ साये की तरह रह रहा था।