गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा की गई NEET छात्र की हत्या (Murder) के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जंगल धूषण चौकी के चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। गोरखपुर के एसएसपी राजकरण नैय्यर ने यह कार्रवाई मंगलवार रात की।
जंगल धूषण चौकी पर चौकी इंचार्ज के चार सिपाही तैनात थे। वहीं गोरखपुर पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ एस ने पशु तस्करों की तलाश में एसटीएफ को लगाया है।
बता दें कि बीते सोमवार देर रात तीन गाड़ी से पहुंचे पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या (Murder) कर दी थी। उसके शव को गांव से करीब चार किलोमीटर दूर फेंक दिया था। चार घंटे बाद घर वालों को खून से लथपथ छात्र की लाश मिली थी।









